बेनीपट्टी. अरेर थाना क्षेत्र स्थित परौल पंचायत के झोझी गांव में करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान बेनीपट्टी की परौल पंचायत के झोझी गांव के वार्ड 11 निवासी रमण साह (35) के रूप में हुई. घटना मंगलवार की देर शाम की है. बताया जा रहा है कि रमण साह अपने घर के आगे दलान पर काम कर रहे थे, जहां से बिजली का तार ले जाया गया है, जो उसके दलान के निकट बहुत ही नीचे झूल रहा था. जिसमें करंट प्रवाहित हो रही थी. रमण ने अंधेरे में जैसे ही अपना हाथ ऊपर किये, वैसे ही करेंट की चपेट में आ गये. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि रमण चार दिन पूर्व ही अपनी पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे को दिल्ली में छोड़कर कोई जरूरी काम से घर आये थे. घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. लोगों ने कहा कि बिजली विभाग सिर्फ राजस्व प्राप्त करने में ही अपना ध्यान फोकस कर रखा है. उपभोक्ताओं की परेशानी व सुविधा से कोई सरोकार नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें