राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र के भरिया बिसनपुर गांव के एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी है. मृतक 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार यादव बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों के अनुसार गत शनिवार के दिन उसके पड़ोसी के साथ मृतक नीतीश कुमार यादव का विवाद हुआ था. विवाद के दौरान तीन चार लोगों ने मिलकर नीतीश को लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उसे इलाज के लिये पटना ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि मृतक नीतीश कुमार यादव ट्रैक्टर से नवटोली जा रहा था. उसी दौरान रास्ते मे ट्रेैक्टर से गिर जाने के कारण वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. इस पक्ष के अनुसार पुरानी विवाद के कारण इस दुर्घटना को मारपीट व हत्या के रूप में बताया जा रहा है. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें