खुटौना. स्थानीय थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक शातिर को पकड़ा है. बीते दिनों थाना क्षेत्र के झांझपट्टी निवासी बौना यादव के घर से एक बाइक चोरी हो गयी थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बाइक की बरामदगी के लिए छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी बीरपुर में है. इसके बाद पुलिस ने बीरपुर गांव में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी पकड़ा गया. थाना पर लाकर पूछताछ की गयी. उसने अपना नाम उज्ज्व यादव बताया. वह लौकहा थाना क्षेत्र के जोकही गांव का रहने वाला है. मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें