Bihar Elections 2025: बांका: मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में आज महागठबंधन की ओर से बौंसी बाजार में चक्का जाम किया जायेगा. इस दौरान बाजार को भी राजद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बंद किया जायेगा.
वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे को लेकर होगा बिहार बंद: राजद
प्रखंड राजद अध्यक्ष पंकज दास ने बताया कि वामपंथी दलों के साथ-साथ मजदूर यूनियन के द्वारा भी अपनी मांगों के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ इंडिया महागठबंधन में शामिल दल के नेताओं के द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इसके पुनरीक्षण से पिछड़ी, अति पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों के मतदाताओं का नाम छूट सकता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजद ने सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ राजद के नेता विपिन मिश्रा, कन्हैया कुमार सहित अन्य ने बौंसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को बंद से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही व्यवसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव उर्फ राजू सिंह को भी आवेदन सौंप कर समर्थन की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव से पहले अलग राह पकड़ेंगे चिराग! NDA सरकार पर लगातार उठा रहे सवाल