Mahakumbh Impact: रात में ही श्रद्धालुओं से फुल हो गई अयोध्या, 96 घंटे में 65 लाख श्रद्धालु पहुंचे रामनगरी

Mahakumbh Impact: प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर स्नान करने के बाद श्रद्धालु सीधे रामनगरी पहुंच रहे हैं. आंखों में श्रद्धा और सिर पर गठरी लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है.

By Prashant Tiwari | January 30, 2025 8:37 PM
an image

Mahakumbh Impact: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद शाम से ही श्रद्धालुओं के अयोध्या आने का शुरू हुआ सिलसिला गुरुवार दोपहर बाद तक जारी रहा. आलम यह रहा कि रातों-रात अयोध्या की सड़कें श्रद्धालुओं से खचाखच भर गईं. भोर होते ही जय श्रीराम के जयकारों से अयोध्या गुंजायमान हो गई. जानकारों के मुताबिक 96 घंटे में करीब 65 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं. बढ़ती भीड़ देखकर नगर के वरिष्ठ अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया. रातभर पैदल निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

संगम स्नान के बाद रामनगरी पहुंच रहे श्रद्धालु

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर स्नान करने के बाद श्रद्धालु सीधे रामनगरी पहुंच रहे हैं. आंखों में श्रद्धा और सिर पर गठरी लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है. भोर में चार बजे से सरयू के घाटों पर स्नान शुरू हो गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर का रुख किया. रामपथ और भक्तिपथ पर श्रद्धालुओं का सैलाब देख हर कोई अचंभित दिखा. आराध्य के दर्शन पाने को श्रद्धालु देर रात तक कतारबद्ध दिखे.

CM योगी लगातार दे रहे निर्देश

एक अनुमान के मुताबिक राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में हजारों श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं. इसके लिए मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाकर लगभग 18 घंटे कर दिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जिला प्रशासन को समय-समय पर निर्देशित भी कर रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक श्रद्धालु की सेवा में जुटे हुए हैं.

मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप की व्यवस्था

श्रद्धालुओं को राम जन्मभूमि परिसर में पुलिस की तरफ से पानी पिलाया जा रहा है. इसके अलावा सेहत का ख्याल रखने के लिए मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है. राम मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी और वालंटियर श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात कर दिए गए हैं. अयोध्या आने वाले मुख्य मार्ग के थाने और चौकियों के साथ रेलवे से संपर्क कर श्रद्धालुओं की संख्या का पूर्वानुमान भी लगाया जा रहा है.

दक्षिण भारत से आ रहे श्रद्धालु

रामनगरी में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गोंडा, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और लखनऊ रोड होल्डिंग एरिया बना दिया गया है, ताकि भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को वहां रोका जा सके. वहीं, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को अयोध्या पहुंच रहे हैं. महाकुंभ से रेलमार्ग से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का अयोध्या आगमन हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रेन लेट होने की वजह से हो रही परेशानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version