गोपालगंज: मकर संक्रांति पर मां थावेवाली की होती है विशेष पूजा, इस राजा से जुड़ी है कहानी

makar sankranti 2024 थावे मंदिर की कहानी चेरोवंश के राजा मनन सिंह से जुड़ी हुई है. राजा के जिद्द पर भक्त रहषु ने माता का आह्वान किया था और माता ने भक्त रहषु का मस्तक चीर कर दर्शन दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2024 2:01 PM
an image

बिहार के गोपालगंज में मकर संक्रांति के मौके पर शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. कड़ाके की ठंड के बीच भक्त माता रानी का दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहें हैं. मकर संक्रांति के दिन यहां मां सिहासिनी को तिलकुट और फूल चढ़ाकर विशेष पूजा करने की जाती है. वहीं, दोपहर में मंदिर समिति की ओर से खिचड़ी का महाभोग लगेगा. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होगा. थावे दुर्गा मंदिर की ऐसी मान्यता है कि दर्शन मात्र से भक्तों की मुरादें पूरी हो जाती है. यही वजह है कि मकर संक्रांति के दिन भी कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों की आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं हुई. देखिए वीडियो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version