Mahakumbh को ममता बनर्जी ने बताया “मृत्युकुंभ” तो भड़की JDU, जमकर सुनाया खरीखोटी 

JDU attacked Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को "मृत्युकुंभ" बताया था. इस पर अब बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने पलटवार किया है.

By Prashant Tiwari | February 19, 2025 5:50 PM
an image

Mahakumbh: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताया था. इस पर बीजेपी के नेताओं ने जोरदार पलटवार किया. वहीं, अब इस मुद्दे पर बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. बुधवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीरज ने कहा कि इस तरह के बयान का असर है कि इंडी गठबंधन राजनीतिक मृत्यु के आगोश में डूब गया है. 

आस्था पर हमला करना कहीं से न्याय संगत नहीं: जेडीयू

नीरज ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा इंडी गठबंधन के घटक दल की ममता बनर्जी, जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने महाकुंभ के बारे में जिस प्रकार की टिप्पणी की है कि यह ‘मृत्यु कुंभ’ है, तो मुझे लगता है कि यही कारण है कि इंडी गठबंधन राजनीतिक मृत्यु के आगोश में डूब गया है. इस प्रकार की भाषा कोई राज्य का मुख्यमंत्री बोलेगा, यह आस्था का सवाल है, ठीक है कि व्यवस्थागत कुछ परेशानी हुई, इसकी आलोचना आप करिए, लेकिन आस्था पर हमला करना कहीं से न्याय संगत नहीं है. नीरज कुमार ने आगे कहा कि लगता है कि इस देश के संविधान की मूल प्रस्तावना से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को मतभेद हो गया है.

इसे भी पढ़ें:लालू यादव ने महाकुंभ को बताया फालतू तो भड़के CM योगी, RJD चीफ को जमकर लताड़ा

ममता के बयान के बाद मचा है बवाल 

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए महाकुंभ को “मृत्युकुंभ” की संज्ञा दी थी, जिसको लेकर बवाल देखने को मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस धार्मिक आयोजन में वीवीआईपी को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीब और सामान्य श्रद्धालु इन सुविधाओं से वंचित हैं. 

इसे भी पढ़ें: मेरे उप मुख्यमंत्री रहते किसी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ, तेजस्वी यादव ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version