Bihar News: मनरेगा से बनाये जा रहे खेल मैदान में किया जा रहा बदलाव, क्रिकेट खेलने वालों की बढ़ी परेशानी

Bihar News: ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा से बन रहे खेल मैदान में बदलाव की तैयारी कर रही है. इसे लेकर जल्द ही जिलों को निर्देश भेजा जाएगा.

By Paritosh Shahi | February 18, 2025 9:44 PM
an image

Bihar News, मनोज कुमार, पटना: मनरेगा से बन रहे खेल मैदान में बदलाव की तैयारी है. बास्केटबॉल मैदान की जगह अब क्षेत्र की जरूरत के अनुसार खेल मैदान बनाये जायेंगे. बास्केटबॉल मैदान बनाने के लिए दूसरे खेल के लिए वो मैदान उपयोगी नहीं रह पा रहा था. ग्रामीण इलाकों से इस पर लगातार आपत्ति आ रही थी. इसे देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग इसमें बदलाव करने जा रहा है. इसका मजनून तैयार कर लिया गया है. स्वीकृति के लिए वरीय अधिकारियों के पास भेजा गया है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले से निर्धारित प्लान में बदलाव किया जा रहा है. शीघ्र ही इसका पत्र जारी कर जिलों को निर्देश भेजा जायेगा.

6659 में अब 26 सौ में ही जरूरत के अनुसार बन सकेंगे मैदान

राज्य में कुल 6659 खेल मैदान मनरेगाा से बनाये जा रहे हैं. बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और रनिंग ट्रैक बनाया जाना था. इसमें लगभग चार हजार खेल मैदानों में कार्य शुरू हो गया है. अधिकांश जगहों पर बास्केटबॉल का ढांचा तैयार हो गया है. लगभग 26 सौ खेल मैदानों में अभी कार्य शुरू नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि इन्हीं 26 सौ खेल मैदानों में अब नये सिरे से जरूरत के अनुसार खेल मैदान बन पायेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

638287 लाख रुपये में 60 फीसदी खर्च हुआ बास्केटबॉल मैदान पर

राज्यभर के 533 प्रखंडों के 6771 पंचायतों में मनरेगा से खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव है. इन खेल मैदानों के लिए 638287.35 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है. प्रति खेल मैदान लगभग 10 लाख रुपये खर्च किये जाने हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 10 लाख में 50 से 60 फीसदी राशि बास्केटबॉल मैदान पर खर्च हो रही है.

गांव में क्रिकेट खेलने वाले युवाओं को परेशानी

6659 में 4040 खेल मैदान स्कूलों के मैदान पर विकसित किये जा रहे हैं. ग्रामीण इलाके में स्कूलों के खेल मैदान में ही सभी तरह के खेल युवा और छात्र खेलते हैं. बताया जा रहा है कि बास्केटबॉल मैदान बन जाने से गांव में क्रिकेट खेलने वाले युवाओं ने सबसे अधिक आपत्ति जतायी है. पंचायतों में मुखिया के समक्ष युवा लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: PM Awas Yojana की गति धीमी होने पर 10 BDO के खिलाफ बड़ा एक्शन, शोकॉज जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version