होली पर बिहार आने वालों के लिए खुशखबरी! वंदे भारत समेत कई स्पेशल ट्रेनें शुरू, अभी टिकट करें बुक

Holi Special Train: होली पर बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें 7 से 21 मार्च 2025 तक अलग-अलग तारीखों में चलेंगी, जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी.

By Abhinandan Pandey | March 7, 2025 2:36 PM
an image

Holi Special Train: होली पर बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें, जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है, चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें 7 मार्च से 21 मार्च 2025 तक अलग-अलग तारीखों में चलाई जाएंगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस की खास सुविधा

भारतीय रेलवे पहली बार नई दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन 8 मार्च से 20 मार्च तक चलेगी, जो सोमवार को छोड़कर हर दिन सुबह 8:30 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 9 मार्च से 21 मार्च तक पटना से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर रात 8:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

अन्य सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने दिल्ली-पटना, आनंद विहार-राजगीर, नई दिल्ली-भागलपुर, नई दिल्ली-गया, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर और नई दिल्ली-सहरसा के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

  • नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट स्पेशल: 7 मार्च से 17 मार्च तक रोज़ाना
  • आनंद विहार-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल: 7, 11, 14 और 18 मार्च को
  • नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल: 9, 12, 16 और 19 मार्च को
  • नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल: 10, 13 और 17 मार्च को
  • आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल: 8, 11, 15 और 18 मार्च को
  • नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल: 10, 13 और 17 मार्च को

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन

सीटें अभी उपलब्ध, तुरंत करें बुकिंग!

इन ट्रेनों में अभी सीटें उपलब्ध हैं, इसलिए जो भी यात्री होली पर अपने घर जाना चाहते हैं, वे तुरंत टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे का यह कदम बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version