पटना. बिहार विधानसभा से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद के कुढ़नी विधायक अनिल साहनी का विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इससे राजद को बड़ा झटका लगा है.
बिहार के दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इससे पहले राजद के लिए एक बुरी खबर आई है. कुढ़नी विधायक अनिल साहनी का विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दिया गया है. पूर्व राज्यसभा सदस्य और आरजेडी विधायक अनिल साहनी को अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया था. और तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद से ही ये चर्चा चल रही थी कि अनिल साहनी की सदस्यता जा सकती है.
अनिल साहनी पर आरोप है कि राज्यसभा सांसद रहते उन्होंने बिना कोई यात्रा किए जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास के जरिये 23 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. एलटीसी घोटाले के मामले में 31 अक्टूबर 2013 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. जिस पर सुनवाई के बाद 29 अगस्त को कोर्ट ने अनिल सहनी समेत तीनों को एलटीसी घोटाले का दोषी करार दिया था और तीन साल कैद की सजा भी सुनाई थी.
वहीं, बिहार के दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. मोकामा और गोपालगंज सीट के लिए चुनाव होने वाला है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तिथि भी घोषणा कर दी है. राजद और बीजेपी ने दोनों सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है. अब एक और सीट कुढ़नी पर उपचुनाव होने के आसार है. ये सीट राजद के खाते में थी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट