RJD के कुढ़नी विधायक अनिल साहनी की सदस्यता रद्द, LTC घोटाले मामले में पाए गए थे दोषी

राजद को अभी एक बड़ा झटका लगा है. कुढ़नी विधायक अनिल साहनी की सदस्यता रद्द हो गई है. LTC घोटाले मामले में दोषी पाए गए थे. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2022 1:29 PM
an image

पटना. बिहार विधानसभा से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद के कुढ़नी विधायक अनिल साहनी का विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इससे राजद को बड़ा झटका लगा है.

बिहार के दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इससे पहले राजद के लिए एक बुरी खबर आई है. कुढ़नी विधायक अनिल साहनी का विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दिया गया है. पूर्व राज्यसभा सदस्य और आरजेडी विधायक अनिल साहनी को अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया था. और तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद से ही ये चर्चा चल रही थी कि अनिल साहनी की सदस्यता जा सकती है.

अनिल साहनी पर आरोप है कि राज्यसभा सांसद रहते उन्होंने बिना कोई यात्रा किए जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास के जरिये 23 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. एलटीसी घोटाले के मामले में 31 अक्टूबर 2013 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. जिस पर सुनवाई के बाद 29 अगस्त को कोर्ट ने अनिल सहनी समेत तीनों को एलटीसी घोटाले का दोषी करार दिया था और तीन साल कैद की सजा भी सुनाई थी.

वहीं, बिहार के दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. मोकामा और गोपालगंज सीट के लिए चुनाव होने वाला है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तिथि भी घोषणा कर दी है. राजद और बीजेपी ने दोनों सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है. अब एक और सीट कुढ़नी पर उपचुनाव होने के आसार है. ये सीट राजद के खाते में थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version