Bihar Weather : पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम को लेकर नई जानकारी साझा की. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार का मौसम साफ रहा. किसी भी शहर में बारिश नहीं हुई. हालांकि इस दौरान कुछ जिलों के मौसम में उतार चढ़ाव देखने के लिए मिला. वहीं अब नई जानकारी के मुताबिक अगले 72 घंटे के दौरान मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है.
बिहार में बढ़ेगी गर्मी
IMD पटना ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले 72 घंटे के बाद राज्य में गर्मी बढ़ेगी. हालांकि इस दौरान स्थिती सामान्य ही रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, पटना सहित अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का प्रभाव पश्चिमी हिमालय वाले क्षेत्रों में पड़ने के कारण प्रदेश के उत्तरी भागों के मौसम में विशेष रूप से बदलाव की संभावना है. तापमान में गिरावट आने के कारण सुबह-शाम हल्की ठंड का प्रभाव अभी बना रहेगा.
पिछले 24 घंटे के दौरान बक्सर रहा सबसे गर्म
पुपरी के अलावा सभी जगह बढ़ा पाराबीते 24 घंटों के दौरान सीतामढ़ी के पुपरी को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि 30.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर सबसे गर्म रहा. शनिवार को पटना का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 8.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
इसे भी पढ़ें : पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे इस दिन BJP में होंगे शामिल, यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
इसे भी पढ़ें : बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, होली के मौके पर बजाया अश्लील भोजपुरी गाना तो जाना होगा जेल
इसे भी पढ़ें : Bihar: 625 करोड़ की लागत से स्मार्ट बनेगा बिहार का ये शहर, गरीबों के लिए बनेगा 2400 घर