Bihar Weather : सुपौल, अररिया, मधेपुरा समेत इन जिलों में सुहाना रहेगा मौसम, जाते-जाते मौज करा जाएगा मानसून

Bihar Weather : आइएमडी पटना के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व में अधिकतर जगहों पर अगले कुछ दिन हल्के बादल छाये रह सकते हैं.

By Prashant Tiwari | October 16, 2024 6:00 AM
an image
Bihar Weather : बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के केंद्र का असर बिहार के कुछ भागों में पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आइएमडी पटना के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व में अधिकतर जगहों पर अगले कुछ दिन हल्के बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि बारिश के बहुत कम आसार हैं.

बिहार पर नहीं होगा असर

इससे पहले पूर्वानुमान में कहा गया था कि इसका बिहार पर असर नहीं होगा. दरअसल हवा की गति बदल जाने से इसकी कम दबाव का असर बिहार की तरफ भी शिफ्ट हुआ है.

इन जिलों में छाए रहेंगे बादल

आइएमडी पटना के अनुसार बुधवार को सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बादल छाये रह सकते हैं. शेष इलाके का आसमान साफ रहने की संभावना है. इधर, बिहार के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पछुआ हवा चल रही है. तापमान में आंशिक गिरावट का दौर जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें : Hajipur : दो हजार नहीं देने पर प्रसव पीड़िता को नहीं मिला बेड, फर्श पर दिया बच्चे को जन्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version