बेगुसराय में मानसिक विक्षिप्त नाबालिग का महीनों तक करता रहा यौन शोषण, अब गर्भ में पल रहा सात माह का शिशु

बेगुसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले कई महीनों से एक दरिंदे के द्वारा 14 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2023 4:53 AM
an image

बिहार: बेगुसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले कई महीनों से एक दरिंदे के द्वारा 14 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी परिजनों को तब जाकर हुई जब पीड़िता कुछ दिनों तक बीमार रहने लगी. परिजनों ने तब जाकर पीड़िता को इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल ले गए तो मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि उसके गर्भ में सात माह का शिशु पल रहा है. इसकी सूचना पाकर परिजनों के होश उड़ गए और अपनी बेटी से इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी, तभी उक्त नाबालिग लड़की ने अपनी साथ बीती हुई आपबीती सुनायी.

घर में राजमिस्त्री का करता था काम

इस संबंध में पीड़िता के पिता ने बीते 14 अप्रैल को महिला थाना बेगूसराय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया गया है कि मैदाबभनगामा निवासी स्व.फुचर पासवान के 45 वर्षीय पुत्र पुनीत पासवान ने बहुत दिनों से मेरे सुनसान घर में आकर छुप-छुप कर रेप करता आ रहा था. हमारी नाबालिग लड़की दिमागी रूप से कमजोर होने के कारण वह इसका लाभ उठाकर बहला फुसलाकर कर बलात्कार करता था. उन्होंने यह भी बताया कि मुझे पीएम आवास योजना के तहत घर मिला था और उक्त आरोपी ही घर में राजमिस्त्री का कार्य करता था. सुनसान घर देखकर वह इस तरह के घटना को अंजाम दे दिया.

Also Read: बिहार: किशनगंज में जीजा पर आया साली का दिल, दोनों ने मिलकर पति को सुलाया मौत की नींद
पूछताछ कर लौट गई पुलिस

महिला थाना में शिकायत करने के बाद एक दिन वहां की पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर वपास लौट गई. उसके बाद से एक बार भी नहीं आयी है. इस मामले की शिकायत स्थानीय मुखिया व सरपंच से भी की गयी तो वे लोग इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं की. इधर इस तरह की घटना होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इस संबंध में महिला थाना प्रभारी आवंती कुमारी से पूछने पर बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन के आधार पर 11/23 के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version