बिहार में फिर मॉब लिंचिंग : औरंगाबाद में पंच को पीट-पीटकर मार डाला

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में माली थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार में मामूली विवाद को लेकर पंच की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि मृतक पंच शैलेंद्र चंद्रवंशी का होलिका दहन के दिन ही गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद […]

By Samir Kumar | March 12, 2020 3:36 PM
an image

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में माली थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार में मामूली विवाद को लेकर पंच की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि मृतक पंच शैलेंद्र चंद्रवंशी का होलिका दहन के दिन ही गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. बुधवार को जब वे घर के बाहर बैरिया बाजार में एक पान दुकान पर खड़े थे. तभी गांव के ही राजेंद्र पासवान, विजेंद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान व उपेंद्र मेहता सहित अन्य लोगों ने उनपर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर उन्हें मार डाला.

घटना बुधवार की रात में घटी हैं. घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग फरार हो गये. इधर, माली थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद गांव में जहां एक ओर मातम हैं तो दूसरी ओर आक्रोश भी है. फिलहाल, घटना के बाद पुलिस बैरिया गांव पर नजर बनाए हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version