PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री आज दोपहर 12 बजे बिहार के सिवान से विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत के साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री वैशाली से देवरिया के बीच नई रेल लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 400 करोड़ रुपए से अधिक है. साथ ही, इस रूट पर नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी रवाना करेंगे, जो मुजफ्फरपुर और बेतिया होते हुए चलेगी, जिससे उत्तर बिहार में कनेक्टिविटी को बड़ा लाभ मिलेगा.
मरहौरा रेल इंजन फैक्ट्री में बने लोकोमोटिव को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी मरहौरा रेल इंजन फैक्ट्री में बने पहले निर्यात योग्य लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो गिनी गणराज्य को भेजा जाएगा. यह लोकोमोटिव आधुनिक तकनीकों जैसे रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, एसी प्रपल्शन और माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोल से लैस है.
6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का करेंगे उद्घाटन
इसके बाद प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत प्रधानमंत्री 1,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह बिहार के विभिन्न शहरों में पानी की आपूर्ति, स्वच्छता और सीवेज परियोजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
500 मेगावाट ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की रखेंगे आधारशिला
ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री 500 मेगावाट ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना की भी आधारशिला रखेंगे, जो मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और सिवान जैसे 15 ग्रिड सबस्टेशनों पर लगाए जाएंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिहार में 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की जाएगी और 6,600 से अधिक परिवारों को घर की चाबियां सौंपी जाएंगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार में नेतृत्व निर्माण भी पीएम मोदी की चुनौती, इस नेता को अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है BJP