झारखंड से अलग होने के बाद बिहार में पहली बार रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप का मैच हो रहा है. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में जब मुंबई और बिहार की टीम मैच खेलने उतरी तो स्टेडियम की जर्जर हालत सामने आयी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं और सबने स्टेडियम के इस दुर्दशा की निंदा की. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अब आश्वस्त किया है कि बिहार सरकार इस जर्जर स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाएगी. तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे और बिहार का मैच भी देखा. स्टेडियम का जायजा उन्होंने लिया और बताया कि इस स्टेडियम के लिए सरकार की क्या तैयारी है.
संबंधित खबर
और खबरें