अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेगा सोनू, प्रभात खबर से कहा- सिर्फ बुलेट नहीं बैलेट से भी देंगे जवाब
Sonu will contest Bihar Elections: सोनू सिंह ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि अनंत सिंह ने उनके घर पर गोली चलाकर सबसे बड़ी गलती कर दी है. अब हम सिर्फ बुलेट से नहीं बल्कि बैलेट से भी जवाब देंगे.
By Prashant Tiwari | January 24, 2025 6:29 PM
मोकामा में हुए गोलीबारी के बाद से एक बार फिर से पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग आमने सामने आ गए है. दोनों ही तरफ के लोग इस गोलीकांड के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को पटना पुलिस ने पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, जब प्रभात खबर की टीम ने बुधवार को सोनू से बात की तो उन्होंने कहा कि यह जो नया क्राइम वार शुरू हुआ है. वह अब लंबा चलेगा. अनंत सिंह को सोनू का गिरोह न सिर्फ बुलेट से बल्कि आगामी चुनाव में बैलेट से भी जवाब देगा. इस पर जब प्रभात खबर की टीम ने उनसे पूछा कि क्या वह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए सोनू ने क्या कहा?
बुलेट नहीं बल्कि बैलेट से भी जवाब देगा सोनू गिरोह
सोनू सिंह ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि अनंत सिंह ने उनके घर पर गोली चलाकर सबसे बड़ी गलती कर दी है. अब हम सिर्फ बुलेट से नहीं बल्कि बैलेट से भी जवाब देंगे. इस पर जब प्रभात खबर की टीम ने पूछा कि क्या वह चुनाव में अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो सोनू ने कहा कि अभी हमने यह तय नहीं किया है कि हम चुनाव लड़ेंगे या चुनाव लड़ाएंगे. समय आने पर सही फैसला लेंगे. लेकिन इतना कंफर्म है कि अनंत सिंह अबकी बार विधानसभा नहीं पहुंचेंगे.
ललन सिंह ने भी अनंत सिंह पर लगाया है गंभीर आरोपबता दें कि इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी नेता ललन सिंह ने भी प्रभात खबर से बात करते हुए गोलीबारी के लिए अनंत सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पिछले 5 बार से विधायक है. लेकिन उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास का काम नहीं किया. अब जब चुनाव सर पर आ गया है तो वह डरे हुए हैं. उन्हें डर की वह अपना चुनाव हार सकते हैं. इस वजह से उन्होंने मोकामा में गोली चलवाया है.