Bihar Weather: मानसून की बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार! जानें क्या कहता है मौसम विभाग
Bihar Weather: बिहार में मौसम काअभूतपूर्व घटनाक्रम देखा जा रहा है. मॉनसून की सक्रियता के बाद भी बिहार में गुरुवार को पटना, औरंगाबाद और भोजपुर में जबरदस्त लू चली है. इन तीनों जगहों पर सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2023 1:18 AM
Bihar Weather: मॉनसून की उत्तरी रेखा गुरुवार को रत्नागिरी से लेकर पटना जिले के पूर्वी हिस्से से गुजरते हुए रक्सौल तक पहुंच गयी है. इसके प्रभाव से बिहार में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. आइएमडी, पटना के मुताबिक मॉनसून अगले दो-तीन दिन में पूरे बिहार को कवर कर सकता है. हालांकि, मौसम विज्ञानियों के मुताबिक परंपरागत तौर पर मॉनसून की बारिश के लिए बिहार को अभी इंतजार करना पड़ सकता है. इधर गुरुवार को पटना, औरंगाबाद और भोजपुर में लू चली है. खास बात यह है कि बुधवार की शाम को पटना शहर में मॉनसून की हल्की बारिश हुई थी.
मॉनसून की सक्रियता के बाद भी चली लू
बिहार में अभूतपूर्व घटनाक्रम देखा जा रहा है. मॉनसून की सक्रियता के बाद भी बिहार में गुरुवार को पटना, औरंगाबाद और भोजपुर में जबरदस्त लू चली है. इन तीनों जगहों पर सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इधर, आइएमडी के मुताबिक अभी मॉनसून की अच्छी बारिश के लिए बिहार को को इंतजार करना पड़ेगा.
अच्छी बारिश के लिए अभी कोई सिस्टम नहीं बन रहा
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि अच्छी बारिश के लिए अभी कोई सिस्टम नहीं बन रहा है. फिलहाल थंडर स्टोर्म और दूसरी पुरवैया के जरिये इसी तरह मॉनसून सीजन की बारिश होती रहेगी. आइएमडी के बुलेटिन के मुताबिक मॉनसून की उत्तरी लाइन पटना से रक्सौल तक आ गयी है यानी मॉनसून ने बिहार सहित आधे बिहार को कवर कर लिया है. मॉनसून और थंडर स्टोर्म गतिविधियों के जरिये बिहार में 22 जून को पूरे प्रदेश में केवल 2.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .