बगहा में आठ किलो से अधिक गांजा जब्त, तस्कर को भी पुलिस ने दबोचा

बिहार के बगहा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बगहा के चौतरवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय चौक पर एक व्यक्ति की तलाशी ली. पुलिस को उसके बैग से साढ़े आठ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 4:48 PM
feature

बगहा. बिहार के बगहा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बगहा के चौतरवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय चौक पर एक व्यक्ति की तलाशी ली. पुलिस को उसके बैग से साढ़े आठ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. बताया जाता है कि इस तस्करी के नेटवर्क में कई लोग जुड़े हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे शहर में छापेमारी कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि गांजा लेकर एक आदमी आ रहा है. पुलिस ने तत्काल स्थानीय चौक पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान एक व्यक्ति के बैग की जब तलाशी ली गयी तो उसमें आठ किलो से अधिक मात्रा में गांजा जब्त हुआ. पुलिस को आशंका है कि नेपाल के सिकटा बॉर्डर के रास्ते गांजा तस्कर बेतिया आया. जो यहां से बस से अपने कारोबार के लिए बगहा जा रहा था. वही गुप्त सूचना के आधार पर चौतरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि गांजा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बगहा नगर थाना क्षेत्र के बबुई टोला निवासी शेषनाथ शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच करते हुए कांड में संलिप्त अन्य लोगों की छापेमारी जारी है. मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे कहीं न कहीं बकारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version