Munger: ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन की मौत, परिवार में छाया मातम

Munger: बिहार के मुंगेर जिले में गुरुवार को  गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | February 6, 2025 3:33 PM
an image

Munger: बिहार के मुंगेर जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जिले के भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के ऋषिकुंड हॉल्ट पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब सभी लोग देवघर-जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड जा रहे थे.

मृतकों की हुई पहचान

सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतकों की पहचान राम रुचि देवी (65), उनका बेटा अमित (40) और ऊषा देवी (62) के रूप में हुई है. तीनों बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिवार में छाया मातम

सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद घर में मातम पसरा है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में शराब पीने से इंकार करना युवक को पड़ा महंगा, दबंगों ने पूरे परिवार की कर दी पिटाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version