Saran: दो बच्चों की मां मायके से प्रेमी संग फरार, भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

Saran: परसा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां के अपने प्रेमी के साथ भागने की घटना सामने आई है.

By Prashant Tiwari | November 19, 2024 5:45 PM
an image

Saran: छपरा के परसा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां के मायके से फरार होने का मामला सामने आया है. महिला के भाई अंजनी गांव निवासी ने परसा थाना में इस संबंध में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जानकारी दी की महिला के मायके वालों ने थाना में आवेदन देकर महिला के गायब होने की सूचना दी है. उन्होंने आशंका जतायी कि महिला किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गयी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और महिला की तलाश शुरू कर दी गयी है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला किसके साथ और किन परिस्थितियों में घर छोड़कर गयी है.

कुछ समय से मायके में रह रही थी महिला

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां है और कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी. बीते सप्ताह वह घर से बजार करने गयी और अचनाक गायब हो गयी. घरवालों ने उसे देर शाम तक घर लौटने का इंतजार करते रहे मगर घर नहीं लौटी तो उन्होंने आसपास व रिश्तेदार के पास तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.

संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही: थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के गायब होने को लेकर आस-पास के क्षेत्रों में जानकारी दी जा रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला को किसी ने बहला-फुसलाकर भगाया है या फिर उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ा है.

इसे भी पढ़ें: ‘अपनी सीमा में रहकर बयान दें नेता’, बिहार BJP अध्यक्ष की NDA नेताओं को नसीहत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version