Home Badi Khabar नवादा में मां ने दो बेटियों के साथ लगाई आग, झुलसकर दो मासूमों की मौत

नवादा में मां ने दो बेटियों के साथ लगाई आग, झुलसकर दो मासूमों की मौत

0
नवादा में मां ने दो बेटियों के साथ लगाई आग, झुलसकर दो मासूमों की मौत

नवादा. नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दूधैली गांव में बुधवार को एक मां ने अपनी दो बच्चियों को जिंदा जला डाला. इस दौरान वो खुद भी बुरी तरह झुलस गयी है. इस घटना में दोनों बच्चियों की मौत हो गयी. जिंदा जलनेवाली बच्चियों की उम्र दो साल और आठ साल बतायी जा रही है. इस हादसे में झुलसी महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस पे शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने हादसा मानने से किया इनकार

घटना के संबंध में रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शार्ट सर्किट से एक घर में आग लगी है, लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने के बाद नजारा कुछ और था. उन्होंने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गैस चूल्हे से सिलेंडर को निकाला गया है और उसे एक कमरे में रखकर आग लगायी गयी है, जिससे दोनों बच्चियों की झुलस कर मौत हो गई. इस घटना में महिला भी झुलस गई है. प्रथम दृष्टया में ऐसा लगता है कि महिला ने ही अपने दोनों बेटियों की जलाकर हत्या की है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

एसडीपीओ ने बताया कि अब तक घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया है, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए अभी उससे पूछताछ संभव नहीं है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version