Mother’s Day: मडर्स डे पर मां के लिए इन तोहफों से बढ़कर कुछ हो ही नहीं सकता, 11 मई को है यह खास दिन

Mother's Day: इस साल अगर आप भी मदर्स डे पर अपनी मां के लिए कुछ खास करके इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं, तो इस खबर में अपको ऐसे आइडियाज मिलेंगे, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे कि इससे अच्छा तोहफा तो कुछ और हो हीं नहीं सकता था.

By Harshit Kumar | May 10, 2025 10:11 PM
an image

Mother’s Day: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल 2025 में यह खास दिन 11 मई को है. ऐसे तो हर दिन ही मां को सम्मान देने का दिन है, लेकिन इस दिन मां के लिए कुछ खास करके इसे बहुत ही यादगार बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि क्या कुछ खास आप कर सकते हैं, जो आपके मां को काफी खुशी देगी.

हेल्थ चेकअप का तोहफा

आज के भागदौड़ भरे जीवन में हेल्थ चेकअप पर कोई बिल्कुल ही ध्यान नहीं देता है. ऐसे में मदर्स डे पर आप अपनी मां का फुल बॉडी हेल्थ चेकअप करवाएं. इस दिन किसी अच्छे हॉस्पिटल या क्लिनिक में नंबर लगाकर उनका हेल्थ चेकअप करवाएं. यह एक सबसे जरुरी तोहफा हो सकता है.

समय एक बड़ा तोहफा हो सकता है

मदर्स डे पर सबसे खास तोहफा यह भी हो सकता है कि आप ज्यादा से ज्यादा समय अपनी मां के साथ बिताएं. इस दिन आप अपने मोबाइल पर फेसबुक और इंस्टाग्राम को छोड़कर अपनी मां के साथ बातें करें और मदर्स डे के अलावा बाकी दिनों में भी इसे फॉलो करें. मां को ज्यादा से ज्यादा समय देने से बड़ा तोहफा कुछ हो ही नहीं सकता है.

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

किचन से करें मां की छुट्टी

मदर्स डे पर एक खास तोहफा मां के लिए यह भी हो सकता है कि आप उनकी पूरे दिन किचन में काम करने से छुट्टी रखें. अगर आपको खाना बनाना आता है, तो आप खाना बनाएं, या फिर खाना बाहर से ऑर्डर कर दें. यह हम सभी जानते हैं कि मां रोज ना तो अपने बच्चों से खाना बनवा सकती हैं, ना हीं बाहर से रोज खाना मंगवा सकती हैं. ऐसे में मदर्स डे के अलावा भी बाकी दिनों में आप यह कोशिश करें कि उनके काम में हाथ बटाएं और उनकी मदद करें.

मनपसंद खाने की चीज लाएं

मदर्स डे पर आपकी मां को जो भी खाने की चीजें पसंद हो, वह बनाकर या होटल से लाकर उन्हें खिलाएं. इसके साथ ही आप अपनी मां को कपड़े या फिर जिस चीज की जरुरत उन्हें हो, वह दिलाएं.

इसे भी पढ़ें: वरमाला में मिठाई खिलाने की रस्म के दौरान दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत, दुल्हन ने तुरंत तोड़ दी शादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version