मोतिहारी: कस्टम अधिकारी बनकर पटना के प्रॉपर्टी डीलर से 30 लाख की छिनतई बस से रक्सौल जा रहा था प्रॉपर्टी डीलर
पटना के प्रॉपर्टी डीलर राहुल गुप्ता से बदमाशों ने कस्टम अधिकारी बनकर 30 लाख रुपये छीन लिया. घटना रविवार अहले सुबह करीब 2.30 बजे की है. राहुल पटना राजेंद्र नगर के रामपुर रोड स्थित तपवन कॉलोनी के रहने वाले हैं. वह रुपये लेकर अपने मित्र अवनीश कुमार को देने रक्सौल जा रहे थे.
By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2023 2:47 AM
मोतिहारी: शहर के बंजरिया पंडाल के पास बस में सवार पटना के प्रॉपर्टी डीलर राहुल गुप्ता से बदमाशों ने कस्टम अधिकारी बनकर 30 लाख रुपये छीन लिया. घटना रविवार अहले सुबह करीब 2.30 बजे की है. राहुल पटना राजेंद्र नगर के रामपुर रोड स्थित तपवन कॉलोनी के रहने वाले हैं. वह रुपये लेकर अपने मित्र अवनीश कुमार को देने रक्सौल जा रहे थे. इस बीच बदमाशों ने रास्ते में ही कस्टम अधिकारी बनकर उनसे पैसा छीन लिया. मामले की सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी, बंजरिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक घटनास्थल पर पहुंचे.
कंडक्टर सहित चार लोगों से चल रही पूछताछ
सदर एएसपी राज ने नगर थाना पहुंच संदिग्धों से पूछताछ की. घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कस्टम अधिकारी बनकर बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से पैसा ऐंठा है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा. संदेह के आधार पर बस चालक, कंडक्टर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि जल्दी ही पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगेंगे, फ़िलहाल हिरासत में लिए गए इन चार लोगों से पूछताछ की जा रही है.
राहुल ने बताया कि बस की स्लीपर सीट पर सो रहे थे. बस रात करीब 2.30 बजे बंजरिया पंडाल हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने रुकवाया. दो लोग बस में चढ़े और खुद को कस्टम अधिकारी बताया. मुझे बैग चेक करने के लिए नीचे उतरने को कहा. चार-पांच लोग सड़क किनारे खड़े थे. यात्रियों ने विरोध किया तो बस चालक व कंडक्टर ने कहा कि आप लोग चुप रहिए. तस्करी का मामला है. इसके बाद चालक बस लेकर आगे बढ़ गया. वहीं पांच-छह अंजान लोग, जो खुद को कस्टम अधिकारी बता रहे थे, मेरा हाथ पकड़ थोड़ी दूर ले गये. फिर डरा धमका कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. सदर एएसपी राज ने कहा कि बस में सवार यात्रियों का मोबाइल नंबर पता लगाया जा रहा है.