मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने की ठेकदार की हत्या, पहले नाम पूछा फिर मार दी गोली

मोतिहारी के चकिया थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मार दिया. अपराधी ठेकेदार के पास आये और उससे उसका नाम पूछा. जैसे ही ठेकेदार ने अपना नाम बताया, अपराधियों ने एक के बाद एक दो गोली मार दी और वहां से फरार हो गये.

By Ashish Jha | August 20, 2023 7:28 PM
an image

मोतिहारी के चकिया थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मार दिया. अपराधी ठेकेदार के पास आये और उससे उसका नाम पूछा. जैसे ही ठेकेदार ने अपना नाम बताया, अपराधियों ने एक के बाद एक दो गोली मार दी और वहां से फरार हो गये. चकिया थाने के प्रोफेसर कॉलोनी के जगदीश यादव का पुत्र राजीव कुमार को घायल अवस्था में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version