बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में जहरीला पेय पदार्थ (Motihari Hooch Tragedy) पीने से मरने वालों की संख्या 22 से बढ़कर 31 हो गयी है. जो क्रम जारी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एलटीएफ के प्रभारी दारोगा व जमादार सहित नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया है. प्रशासन के अनुसार शनिवार देर शाम से अब तक आठ नये लोगों की मौत हुई है. मौत जहरीली स्पिरिट से भी हो सकता है. वैसे मामलों की जांच की जा रही है. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर निजी नर्सिंग होम के अलावा मुजफ्फरपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए वहां के जिलाधिकारी से वार्ता की गयी है. डीआईजी जयंत कांत, डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा चिकित्सकों की टीम के साथ प्रभावित इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें