Home बिहार मोतीहारी Mtihari: घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देना सरकार का ऐतिहासिक कदम: मंजू

Mtihari: घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देना सरकार का ऐतिहासिक कदम: मंजू

0
Mtihari: घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देना सरकार का ऐतिहासिक कदम: मंजू

मोतिहारी. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व एनडीए सरकार का ऐतिहासिक कदम है. बिहार की एनडीए सरकार शुरू से ही उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध करा रही है. लेकिन अब जुलाई महीने से खर्च की गयी 125 यूनिट बिजली का पैसा नहीं देना पड़ेगा.ये बातें जिला जदयू की अध्यक्ष मंजू देवी ने रविवार को जिला जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार छोटा बड़ियारपुर में आयोजित पार्टी नेताओं की बैठक में कही. कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी. कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य में समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोगों के लिए काम किया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रूपये पेंशन मिलने लगी है.मौके पर प्रदेश राजनीतिक सलाहकार ब्रजेश श्रीवास्तव,प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव,जन्मेजय पटेल, कैप्टन हमीद व इशरत जहां आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version