रामगढ़वा. प्रखण्ड के मुरला पैक्स चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 2 व प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य पद के लिए 13 सहित कुल 15 अभ्यर्थियों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए अमरेन्द्र ठाकुर व कौशलेस ठाकुर जबकि प्रबंधकारिणी समिति के सामान्य कोटी से अंगिरा देवी, आनन्द किशोर ठाकुर, दिलीप ओझा, सबिता देवी व नगीना पासवान, पिछड़ा वर्ग से विरेन्द्र राउत, रंजीत यादव व फुलमति देवी, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग से सीताराम महतो, सुदामा महतो व प्रमोद महतो जबकि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्ग से रुदल पासवान व चम्पा देवी ने नामांकन किया. वही पूर्व में अध्यक्ष पद के लिए जोत नारायण महतो व सदस्य पद के लिए अर्जुन ठाकुर, चन्द्रकांति देवी व नसरुल्लाह ने नामांकन किया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी समिति सदस्य पद के लिए कुल 15 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया है.
संबंधित खबर
और खबरें