भारत-नेपाल बार्डर पर तनाव, एसएसबी की इस कार्रवाई का पड़ोसी देश कर रहा विरोध

Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर तनाव के हालात बन गये हैं. रक्सौल के मैत्री पुल पर एसएसबी के अस्थायी पोस्ट निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. कस्टम विभाग और नेपाल ने इस पर विरोध जताया है. बातचीत के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. सीमा पर तनाव बरकरार है.

By Ashish Jha | June 30, 2025 1:16 PM
an image

Bihar News: मोतिहारी. भारत-नेपाल सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है. एसएसबी की 47वीं बटालियन ने रक्सौल स्थित मैत्री पुल के पैदल यात्री फुटपाथ पर एक नया अस्थायी पोस्ट बनाना शुरू किया है. यह क्षेत्र भारत के लैंड कस्टम कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आता है. कस्टम विभाग ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. मौके पर पहुंचकर इसे रोकने की कोशिश की गयी है. कस्टम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लैंड कस्टम क्षेत्र में किसी अन्य एजेंसी को बिना अनुमति के कोई स्थायी या अस्थायी निर्माण करने का अधिकार नहीं है.

पोस्ट निर्माण भारत नेपाल मैत्री के खिलाफ

सीमा क्षेत्र में हो रहे इस निर्माण पर नेपाल सरकार ने भी आपत्ति दर्ज की है. नेपाल के पर्सा जिले के एपीएफ डीएसपी लोकेंद्र बहादुर सूबा स्वयं मौके पर पहुंचे और भारत की इस गतिविधि को भारत-नेपाल मैत्री संबंधों के खिलाफ बताया. नेपाल की ओर से इस मामले में औपचारिक विरोध दर्ज कराया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कस्टम विभाग ने हरैया थाना पुलिस को सूचित किया है. कस्टम विभाग ने थाने में एसएसबी के खिलाफ अवैध निर्माण के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन सौंपा है. कस्टम आयुक्त मोहन कुमार मीणा ने इस घटनाक्रम की जानकारी पूर्वी चंपारण के डीएम और एसपी को दी है और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है. भारत-नेपाल सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. स्थानीय प्रशासन की निगरानी में बातचीत जारी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है.

नहीं निकला बैठक में कोई नतीजा

रविवार को घटनास्थल पर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट दिव्यांशु चौहान, नेपाल एपीएफ के डीएसपी और भारत के कस्टम अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अड़े रहे. बताया जा रहा है कि 10 मार्च 2024 को गृह मंत्रालय के आदेश पर तत्कालीन एसएसबी आईजी पंकज दरार ने इस स्थान से एसएसबी का अस्थायी पोस्ट हटवाया था. इसके बाद यहां सिर्फ दो महिला कांस्टेबल की एक हेल्प डेस्क तैनात थी. अब दोबारा पोस्ट बनाए जाने की कोशिश से विवाद फिर गहरा गया है. इधर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट दिव्यांशु चौहान ने स्पष्ट किया कि एसएसबी को भारत-नेपाल सीमा पर 15 किलोमीटर के दायरे में तैनाती का अधिकार है. उन्होंने कहा कि हम यहां कोई स्थायी निर्माण नहीं कर रहे हैं, बल्कि सुरक्षा के लिए सिर्फ एक अस्थायी पोस्ट बना रहे हैं.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version