Motihari: पांच जिलों का साइबर ठग इरशाद नगर थाना चौक से धराया

शहर के नगर थाना चौक से पुलिस ने एक नटवर लाल को गिरफ्तार किया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 5, 2025 10:07 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.शहर के नगर थाना चौक से पुलिस ने एक नटवर लाल को गिरफ्तार किया है. उसने शहर के आधा दर्जन लोगों का विश्वासजीत कर लाखों रुपये चुरा लिया. इसके अतिरिक्त बेतिया, बगहा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के सीधे-साधे लोगों को भी अपना शिकार बनाया है. गिरफ्तार बदमाश बेतिया के कालीबाग का रहने वाला इरशाद अहमद बताया गया है. इसके विरुद्ध नगर थाना सहित कई जिलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार 10 से 15 दिन पूर्व वह नगर थाना के बेलबनवा निवासी म. जफ्फर के यहां ठहरा था, उनका विश्वास जीत लिया. उसके बाद प्रत्येक दिन उनके मोबाइल को देखता था कैसे खुलता है, कैसे बंद होता है. उसके बाद उनका मोबाइल चुरा लिया और पासवर्ड आदि देख लिया. साथ ही आधार कार्ड आदि भी चुरा लिया और उनके खाता से 40 हजार रुपया निकाल लिया, जहां म. जफर ने उसके खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसी तरह एक माह पूर्व बड़ी मस्जिद के इमाम का दिल जीतकर उनका मोबाइल चुरा लिया और उनके खाते से रुपया निकाल लिया. शहर के अगरवा मुहल्ला में महत्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र ऐजाज से दोस्ती कर उसका लैपटॉप, मोबाइल आदि चुरा लिया. गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि मोतिहारी के अतिरिक्त बेतिया, बगहा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. नगर इंसपेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि जिले में और कौन-कौन से थाना में इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. इसके अतिरिक्त अन्य कई जिलों में इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है, उसका भी पता लगाया जा रहा है. उसके बाद आगे की प्रक्रिया जारी होगी. शहर में इनलाेगों को बनाया अपना शिकार – अगरवा निवासी केविवि के छात्र ऐजाज को दोस्त बना ठगी – बेलबनवा के म. जफ्फर के घर रहकर की 40 हजार की ठगी – बड़ी मस्जिद के इमाम से घनिष्ठता बढ़ा चुरा लिया मोबइल – अभी कई लोग थे निशान पर ,पुलिस कर रही है सूक्ष्म जांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version