Motihari : रक्सौल .थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान नेपाल के परसा जिला निवासी सुरेंद्र राम की पुत्री विरिंदा कुमारी के रूप में की गई है. सूचना पर रक्सौल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. मृतका के पिता सुरेंद्र राम ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पुत्री की शादी चार माह पूर्व बड़ी धूमधाम से की गई थी. उस समय ससुराल वालों की अधिकतर मांगें पूरी की गई थीं, लेकिन एक मोटरसाइकिल व कुछ नकद रुपये की मांग बाकी रह गयी थी. इसे लेकर लगातार दबाव डाला जा रहा था. सुरेंद्र राम ने कहा कि उन्होंने ससुराल वालों से निवेदन किया था कि उन्होंने हैसियत से ज्यादा दहेज दे दिया है, और बकाया मांग जल्द पूरी कर देंगे. उन्होंने बताया कि अचानक उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है और उसका चुपचाप अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जब वे मौके पर पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें घटना की जानकारी तक नहीं दी थी. संदेह होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतका के पति श्यामबाबू फरार है, जबकि उसके माता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें