Motihari: कांग्रेस का आपातकाल देश पर न मिटने वाला काला धब्बा : अनुराग

भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा 25 जून 1975 को लगाया गया आपातकाल देश के लिए काला धब्बा है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 25, 2025 10:36 PM
an image

Motihari:मोतिहारी.भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा 25 जून 1975 को लगाया गया आपातकाल देश के लिए काला धब्बा है, जो मिटने वाला नहीं है. अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए रातो-रात बगैर लोकसभा में पारित कराये आपातकाल लागू कराया गया, जहां देशहित से उपर एक परिवार एक व्यक्ति के अहंकार को प्राथमिकता दी गयी. श्री ठाकुर बुधवार को मोतिहारी दौरे के क्रम में पत्रकारों से उक्त बातें कही. कहा कि आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा कानून के तहत एक लाख 40 हजार लोगों को बिना मुकदमा चलाये जेल में डाल दिया गया. आपातकाल लगाकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र को लहूलुहान किया. बिहार में जो लोगों का मनुभाव है उसके अनुसार बिहार में फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि 25 जून 1975 की आधी रात प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर आपातकाल थोपा था. आज 50 वर्ष बाद भी कांग्रेस उसी मानसिकता पर चल रही है. तरीकाें में बदलाव हुआ है, लेकिन नियत व तानाशाही वैसे ही है. पत्रकार वार्ता में गन्ना मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद, विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, जिलाध्यक्ष पवन राज, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद आदि थे. अनुछेद 370 का डॉ श्यामा प्रसाद ने किया था विरोध मोतिहारी. रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सरकार के पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने पौधरोपण किया. कहा कि 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के पहले अध्यक्ष बने थे. उन्होंने अनुछेद 370 का घोर विरोध किया था. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, सुनिलमणि तिवारी, मछुआ आयोग के प्रदेश अध्यक्ष ललन सहनी, अमिता भूषण, पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह, उपमहापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, कॉलेज के प्राध्यापक व शिक्षकगण ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version