Motihari : मधुबन. प्रखंड के गड़हिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में मॉनसून की हल्की बारिश से सड़क जल जमाव होने से ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. नाराज ग्रामीणों ने जलजमाव से तंग आकर मुख्य सड़क को जाम कर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है,जिससे जलजमाव की समस्या बनी रहती है.समस्या के समाधान को लेकर मुखिया आशा देवी को आवेदन दिया गया है.इस बार भी मानसून की पहली बारिश के बाद कीचड़ और जलजमाव से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय ग्रामीण नंदकिशोर यादव,संजय कुमार,विगू राय,रंजीत साह ने कहा कि हर साल की यही कहानी है.पहली बारिश होते ही मोहल्ला तालाब बन जाता है.बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है. ग्रामीणों को घर से निकलना मुश्किल होता है. ग्रामीणो ने जब-तक नाला नहीं बन जाता है, तबतक समस्या का समाधान नहीं हो सकता है.नाला बनाये जाने तक सड़क अवरूद्ध रखा जायेगा. गड़हिया पंचायत की मुखिया आशा देवी ने कहा कि जल निकासी की समस्या को लेकर पंचायत पहले से ही गंभीर है. वार्ड नंबर 10 में जलजमाव की स्थिति की जानकारी मिलते ही पहुंचकर निरीक्षण किया गया है.शीघ्र ही स्थायी समाधान के कार्य किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें