Motihari : जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम

गड़हिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में मॉनसून की हल्की बारिश से सड़क जल जमाव होने से ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 25, 2025 10:25 PM
an image

Motihari : मधुबन. प्रखंड के गड़हिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में मॉनसून की हल्की बारिश से सड़क जल जमाव होने से ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. नाराज ग्रामीणों ने जलजमाव से तंग आकर मुख्य सड़क को जाम कर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है,जिससे जलजमाव की समस्या बनी रहती है.समस्या के समाधान को लेकर मुखिया आशा देवी को आवेदन दिया गया है.इस बार भी मानसून की पहली बारिश के बाद कीचड़ और जलजमाव से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय ग्रामीण नंदकिशोर यादव,संजय कुमार,विगू राय,रंजीत साह ने कहा कि हर साल की यही कहानी है.पहली बारिश होते ही मोहल्ला तालाब बन जाता है.बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है. ग्रामीणों को घर से निकलना मुश्किल होता है. ग्रामीणो ने जब-तक नाला नहीं बन जाता है, तबतक समस्या का समाधान नहीं हो सकता है.नाला बनाये जाने तक सड़क अवरूद्ध रखा जायेगा. गड़हिया पंचायत की मुखिया आशा देवी ने कहा कि जल निकासी की समस्या को लेकर पंचायत पहले से ही गंभीर है. वार्ड नंबर 10 में जलजमाव की स्थिति की जानकारी मिलते ही पहुंचकर निरीक्षण किया गया है.शीघ्र ही स्थायी समाधान के कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version