मोतिहारी.गृष्मवकाश के बाद सोमवार को जिले के सभी सरकारी विद्यालय खुल जाएगे.सभी प्रारंभिक ,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय सुबह 9.30 से चार बजे तक संचालित होगे.गृष्मावकाश के बाद सोमवार से विद्यालय फिर से बच्चों से गुलजार होगे.विद्यालय खुलने के साथ हीं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 12 वीं त्रैमासिक परीक्षा शुरू होगी .वहीं प्रारंभिक विद्यालयों में 23 से 27 जून तक स्वागत सप्ताह मनाया जाएगा.प्रथम दिन 23 जून को गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस के तहत प्रथम घंटी में बच्चे छुट्टी के अनुभव को अपने शिक्षकों के साथ साझा करेगे.24 को गृहकार्य एक्सप्रेस के प्रथम घंटी में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के द्वारा किए गए गृहकार्यो का आकलन किया जाएगा.तृतीय दिन गणित एक्सप्रेस के तहत प्रथम घंटी में गणित के कार्यो को किया जाएगा.चौथे दिन रीडिंग एक्सप्रेस के तहत हिंदी के किसी एक अध्यययाय रीडिंग कराया जाएगा.पांचवे दिन 27 जून को स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस के तहत विद्यालयों में स्वागत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें