Motihari: मोतिहारी. जिला कांग्रेस कार्यालय में बिहार प्रदेश सेवा दल द्वारा नियुक्त पूर्वी चम्पारण जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय आचार्य एवं जिला युवा सेवा दल कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रवीश कुमार होने के बाद जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में अपने संगठन का विस्तार कर नियुक्ति पत्र दिया गया. ई. शशिभूषण राय ने कहा कि सेवा दल कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है, जो अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नव नियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करते हुए कांग्रेस की जनपक्षीय नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे. सेवा दल द्वारा सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी नियुक्त किया गया. इस क्रम में राहुल कुमार, मिथलेश कुमार, रामनरेश कुमार यादव, नीरज कुमार, मो. एमत्याज आलम, रामविकास कुमार सहित कई पदाधिकारी बने। इस मौके पर शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
संबंधित खबर
और खबरें