Motihari : मैरिज हॉल के कमरे में युवती का शव पंखे से लटका मिला

मैरिज हॉल के एक कमरे में शुक्रवार को एक युवती का शव पंखे से लगे फंदे से लटका मिला.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 16, 2025 7:20 PM
feature

Motihari : छौड़ादानो. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मैरिज हॉल के एक कमरे में शुक्रवार को एक युवती का शव पंखे से लगे फंदे से लटका मिला. बताया जाता है कि युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने शुक्रवार की सुबह हीं मैरिज हॉल में 103 नम्बर का कमरा बुक किया था. मैरिज हॉल के रिसेप्शन काउंटर पर दोनों के आधार कार्ड की छाया प्रति जमा थी. युवती की पहचान कुदरकट पंचायत के ब्रह्मपुरा गांव निवासी दिनेश चौधरी की पुत्री अंशु कुमारी 18 वर्ष के रूप में हुई है. जबकि लड़का भेलवा पंचायत के बुदुवाहां वार्ड नम्बर 06 निवासी कामेश्वर प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया जाता है. मृतका के पिता ने बताया कि अंशु प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केन्द्र में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण ले रही थी. अन्य दिनों की भांति शुक्रवार को भी वह सुबह प्रशिक्षण हेतु कौशल विकास केन्द्र के लिए घर से निकली थी. बताया कि 12 बजे उनके भतीजे साहिल के मोबाइल पर उसके किसी मित्र ने फोन कर बताया कि तुम्हारी चचेरी बहन किसी लड़के के साथ एक मैरिज हॉल में गयी है. सूचना मिलते हीं साहिल लगभग साढ़े बारह बजे मैरिज हॉल पहुंचा. लेकिन मैरिज हॉल के मैनेजर ने उसे अन्दर नहीं जाने दिया. इसी बीच मौका देख कर अंशु के साथ गया लड़का मैरिज हॉल से भाग निकला. वहीं कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. मैरिज हॉल के मैनेजर घोड़ासहन निवासी सूरज कुमार के अनुसार जब कमरे के बाहर से खिड़की का शीशा हटा कर देखा गया तो कमरे के अन्दर अंशु कुमारी का शव पंखा से लगे फंदे से लटका हुआ था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीओ ऋषभ सिंह यादव की मौजूदगी में कमरा का दरवाजा खुलवाया तो कमरे के अन्दर अंशु का शव फंदे से लटका हुआ था. खबर लिखे जाने तक एफएसएल की टीम कमरे के अंदर जांच के लिए नमूने एकत्र कर रही थी. वहीं थानाध्यक्ष प्रभात कुमार विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच करने में जुटे हुए थे. पुलिस मैनेजर सूरज कुमार से पूछताछ कर रही थी. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सभी कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि पूरे प्रकरण में इस मैरिज हॉल के मैनेजर की भूमिका संदेहास्पद है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मैरिज हॉल में अक्सर आवासीय होटल की तरह युवक-युवतियों को कमरा दे दिया जाता है जो संदेहास्पद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version