मुंगेर रेल सह सड़क पुल अब 11 को होगा चालू, नीतीश कुमार और नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण

खगड़िया, सहरसा, भागलपुर सहित अन्य जिले के लोगों को भी आवागमन की सुविधा मिल सकेगी. वहीं बेगूसराय से देवघर तक की सीधी संपर्कता भी स्‍थापित हो जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 8:50 PM
an image

पटना. सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 11 फरवरी को मुंगेर रेल सह सड़क पुल का लोकार्पण करेंगे. यह जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को दी. इस पुल से होकर आवागमन शुरू होने से मुंगेर और बेगूसराय जिले के लोगों को सीधा लाभ होगा. साथ ही खगड़िया, सहरसा, भागलपुर सहित अन्य जिले के लोगों को भी आवागमन की सुविधा मिल सकेगी. वहीं बेगूसराय से देवघर तक की सीधी संपर्कता भी स्‍थापित हो जायेगी.

इस परियोजना में टोपो लैंड के मुआवजे का पेंच था

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस परियोजना में टोपो लैंड के मुआवजे का पेंच था. राज्‍य सरकार द्वारा निर्माण में टोपो लैंड के मुआवजे की राशि के भुगतान के निर्णय के बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया. साथ ही शेष बचे काम को निश्चित समय में पूरा किया गया. इस पुल का एप्रोच बनाने के लिए करीब 57 करोड़ रुपया राज्‍य सरकार द्वारा दिया गया है.

अटल बिहारी बाजपेयी ने 2003 में किया था शिलान्यास

अब मुंगेर से बेगूसराय आना-जाना आसान होगा. यह एनएच-31 से मिलेगी. वर्तमान में राजेन्‍द्र सेतु को भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है, जिसके कारण वाहनों को मुंगेर से बेगूसराय जाने के लिए भागलपुर से नवगछिया होते हुए जाना पड़ रहा था. इस पुल से आवागमन चालू होने से विक्रमशिला सेतु पर दबाव कम होगा. इस पुल का शिलान्यास तत्‍कालीन प्रधानमंत्री स्‍व अटल बिहारी बाजपेयी ने 2003 में किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version