Home बिहार मुंगेर जनवरी के 13 दिनों में 234 लाभुकों को मिली जेबीएसवाई योजना की राशि

जनवरी के 13 दिनों में 234 लाभुकों को मिली जेबीएसवाई योजना की राशि

0

मुंगेर. जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत सदर अस्पताल लगातार अपने पेडिंग को कम कर बेहतर कार्य कर रहा है. जिसके कारण ही अब मात्र 48 घंटों के अंदर ही योजना की राशि लाभुकों के खाते में दी जा रही है. उक्त जानकारी अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने दी. उन्होंने बताया कि जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत अब प्रसव के 48 घंटे के अंदर ही प्रसुताओं को योजना की राशि उनके खाते में भेज दी जा रही है. इसके लिये प्रसव वार्ड में ही भर्ती होने के बाद लाभुकों का सभी डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है. वहीं प्रसव के बाद सभी डाटा को पूर्ण रूप से अपलोड करते हुए योजना की राशि लाभुकों के खाते में भेज दी जाती है. उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में कुल 542 लाभुकों को योजना की राशि उनके खातों में दी गयी है. जबकि जनवरी माह के 13 दिनों में अबतक 234 लाभुकों के खाते में जेबीएसवाई योजना की राशि भेज दी गयी है. उन्होंने कहा कि लाभुक सभी जानकारी पूर्ण रूप से उपलब्ध करायें. साथ ही अपने खाते की जानकारी सही से दें, ताकि योजना की राशि ससमय उनके खाते में भेजी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version