Home बिहार मुंगेर 74 दिव्यांगों की हुई जांच

74 दिव्यांगों की हुई जांच

0
74 दिव्यांगों की हुई जांच

मुंगेर. बुधवार को सीएस कार्यालय में विशेष दिव्यांग बोर्ड का आयोजन किया गया. इसमें सीएस डाॅ विनोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कुल 74 दिव्यांगों की दिव्यांगता जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी. इसमें फिजिशियन डाॅ रमण ने 13 मानसिक रोगी, हड्डी विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ निरंजन ने 40, ईएनटी डाॅ रजनीश रंजन ने 6 तथा नेत्र विशेषज्ञ डाॅ रईस ने 5 नेत्र रोगियों की जांच की. सीएस ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर 7 और 14 मई को विशेष शिविर लगाकर जिले के सभी दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच किया जाना था. जिसके लिए सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के दिव्यांगों की पहचान कर सीएस कार्यालय में आयोजित विशेष शिविर में भेजने का निर्देश पूर्व में ही दिया जा गया था. बुधवार को 74 दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच की गयी. सभी दिव्यांगों को यूडीआइडी उपलब्ध कराया जायेगा.

——————–

गायनो व पेड्रियाटिक में होगा डीएनबी कोर्स

मुंगेर. सदर अस्पताल में मेडिसीन में डीएनबी कोर्स की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है. जिसकी पढ़ाई भी जल्द आरंभ हो जायेगी. वहीं गायनोलॉजी और पेड्रियाटक में भी डीएनबी कोर्स आरंभ होगा. जिसके आवेदन के लिये सरकार से 4.98 लाख रुपये का डिमांड किया गया है. डाॅ रमण कुमार ने बताया कि गायनों में 4 सीट पर डीएनबी कोर्स के लिये आवेदन करने को लेकर 2.49 लाख और पीडियाट्रिक के लिये 2 सीट पर 2.49 लाख का डिमांड सरकार से किया गया है. दोनों विभाग के लिए फेकल्टी अस्पताल में उपलब्ध है. गायनोलॉजी में डाॅ स्वाति अट्रोलिया और डाॅ स्मृति तथा पीडियाट्रिक्स में डाॅ मुकेश कुमार फेकल्टी होंगे.———-

नए अस्पताल उपाधीक्षक ने ग्रहण किया पदभार

मुंगेर. डीएम अवनीश कुमार सिंह के आदेश पर सदर अस्पताल के नए उपाधीक्षक डाॅ राम प्रवेश प्रसाद ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान उपाधीक्षक डाॅ रमण कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा. डाॅ राम प्रवेश ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. सरकार के सभी आदेश का अक्षरश: पालन कराना उनकी प्राथमिकता होगी. अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से समय पर अस्पताल पहुंचने और मनोभाव से मरीजों की सेवा व इलाज का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version