मुंगेर
कुलपति ने कहा कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स में सेमेस्टर-4 में एईसी-4 के अंतर्गत एनएसएस पाठ्यक्रम में शामिल होने पर विद्यार्थी को सामाजिक दायित्व के प्रति संवेदनशील किया जाएगा. साथ ही एनएसएस गतिविधियों को कॉलेजों में लागू किया जाएगा. क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि वर्तमान में मुंगेर विश्वविद्यालय की सक्रियता में संवर्धन हुआ है. बहुत जल्द विश्वविद्यालय के एनएसएस का सीएनए खाता खोलने और मैपिंग के सात दिवसीय शिविर को लेकर विश्वविद्यालय को फंड निर्गत किया जाएगा. एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम एनएसएस के 100 स्वयंसेवकों एवं एनएसएस द्वारा गोद लिये गांव व बस्ती में चल रहे कार्यों पर चर्चा की गयी. जिसमें बताया गया कि समय-समय पर इन गांव या बस्ती में एनएसएस द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित एनएसएस के कार्यक्रमों के रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी. जिसमें अबतक हुये कार्यक्रम और आने वाले दिनों में एनएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को विस्तारपूर्वक रखा गया. इस दौरान जनवरी से जून 2025 के बीच एनएसएस के अर्धवार्षिक रिर्पोट को प्रस्तुत किया गया. इसके अतिरिक्त महाविद्यालय स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक के मुद्दे, सोशल मीडिया प्रबंधन आदि पर भी चर्चा हुयी.
विश्वविद्यालय अंशदान पर भी हुयी चर्चा
बैठक में एमयू के 30 कॉलेज, जहां एनएसएस यूनिट संचालित है. वहां विद्यार्थियों से एनएसएस मद में लिये गये शुल्क में विश्वविद्यालय के अंशदान को लेकर भी चर्चा की गयी. जिसे लेकर कुलपति ने सभी कॉलेजों को निर्देशित किया कि एनएसएस मद में विश्वविद्यालय का अंशदान सभी कॉलेज ससमय भेज दें. उन्होंने बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर वित्तीय वर्ष 2024-25 तक कॉलेजों से एनएसएस मद में प्राप्त अंशदान की समीक्षा भी की.
एनएसएस पीओ के लिये आयोजित किया गया प्रशिक्षण सत्र
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कॉलेज के एनएसएस पीओ का प्रशिक्षण सत्र मीडिया कक्ष में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण सत्र में माई भारत पोर्टल के अंतर्गत एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही जीरो बैलेंस सब्सीडरी अकाउंट संबंधित वित्तीय विषयों पर भी मार्गदर्शन किया गया. मौके पर एनएसएस पीओ डा. चंदन कुमार, डा. संजय मांझी, डा. वंदना कुमारी, डा. राजेश कुमार सिंह, स्वयंसेवक रोनित राज, अनुष्काश्री, कार्यालय कर्मी सुमंत कुमार, सौरव शांडिल्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है