Home बिहार मुंगेर स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये एडमिट कार्ड जारी, 16 जनवरी से होगी परीक्षा

स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये एडमिट कार्ड जारी, 16 जनवरी से होगी परीक्षा

0
स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये एडमिट कार्ड जारी, 16 जनवरी से होगी परीक्षा

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने 16 जनवरी से आरंभ होने वाले सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वहीं उक्त सत्र के विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा 16 जनवरी से ली जायेगी. जो 29 जनवरी तक प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी. परीक्षा के लिये कुल 28 केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर एमजेसी व एमआइसी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जबकि एमडीसी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. वहीं परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version