सड़क पर पुलिस के साथ निगमकर्मियों की रहेगी तैनाती

जाम से जुझ रहे मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त रखने की आज से कवायद शुरू हो जायेगी. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक पुलिस के साथ नगर निगम के कर्मियों की तैनाती रहेगी

By DHIRAJ KUMAR | June 18, 2025 10:57 PM
an image

मुंगेर.

जाम से जुझ रहे मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त रखने की आज से कवायद शुरू हो जायेगी. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक पुलिस के साथ नगर निगम के कर्मियों की तैनाती रहेगी. जो फुटपाथ व सड़क पर ठेला के माध्यम से दुकान लगाने वालों को रोकने का काम करेंगी. अब देखना है कि नवनियुक्त नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित के इस नये आदेश का बाजार की सड़कों प्रभाव होता है. नगर आयुक्त ने बताया कि सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम में 5 से 8 बजे तक मुख्य सड़क पर नगर निगम के कर्मियों की तैनाती की जायेगी. जो मुख्य सड़क पर ठेला वालों को दुकान लगाने से रोकने का काम करेंगे. यह व्यवस्था गुरुवार की सुबह से लागू हो जायेगी. वह खुद गुरुवार की सुबह 7:30 बजे बाजार का जायजा लेगी. उन्होंने बताया कि शहर की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए इस अभियान की शुरूआत गुरूवार से किया जा रहा है. एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक मुख्य सड़क पर और मुख्य सड़क के सभी चौक पर निगम कर्मी की तैनाती की गई है, जो घूम-घूम कर यह देखेंगे कि कोई फुटकर दुकानदार या ठेला चालक फुटापाथ व सड़क किनारे दुकान तो नहीं लगा रखा है. अभियान के दौरान निगमकर्मियों के साथ पुलिस बलों की भी तैनाती रहेंगी, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version