Home बिहार मुंगेर फैंसी फुटबॉल मैच में फुलका ने धरहरा को 2-0 से किया पराजित

फैंसी फुटबॉल मैच में फुलका ने धरहरा को 2-0 से किया पराजित

0
फैंसी फुटबॉल मैच में फुलका ने धरहरा को 2-0 से किया पराजित

जमालपुर. पूर्व आइपीएस और हिंद सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदीप लांडे के सम्मान में रविवार को फूलका के मैदान में फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें फुलका की टीम ने धरहरा की टीम को सीधे मुकाबले में 2-0 से पराजित कर दिया. फुटबॉल मैच स्पोर्टिंग क्लब फूलका और शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के बीच खेला गया. मैच के पहले हाफ में 30 वें मिनट में फुलका के जर्सी नंबर 16 अनुज कुमार ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी. कुछ ही देर बाद फुलका टीम के जर्सी नंबर 12 निलेश कुमार ने 40 वें मिनट में गेंद को गोल पोस्ट में डालकर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. जो अंत तक बरकरार रहा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले फुलका के नीलेश कुमार को बेस्ट 22 का पुरस्कार दिया गया. रेफरी की भूमिका रंजीत कुमार, सुधांशु कुमार, राम रक्षा और नीतीश कुमार थे. उद्घोषक के रूप में पूर्व खिलाड़ी अजीत कुमार थे. इसके पहले मुख्य अतिथि शिवदीप लांडे ने मैदान में जाकर दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मुख्य अतिथि ने पुराने फुटबॉलर अजीत कुमार, मनोज कुमार, कृष्णानंद, प्रवीण शंकर सिंह, उमेश सिंह, शिवलाल रजक को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version