शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष बने गुंजेश सिंह

बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का शुक्रवार को पटना के श्री अरविंद महिला महाविद्यालय में 28वां महाधिवेशन हुआ.

By AMIT JHA | June 27, 2025 7:08 PM
feature

मुंगेर. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का शुक्रवार को पटना के श्री अरविंद महिला महाविद्यालय में 28वां महाधिवेशन हुआ. जहां मुंगेर विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें नयी कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया. बैठक की शुरुआत महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई. चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए आरएस कॉलेज, तारापुर के वरीय कर्मचारी अरुण कुमार को सर्वसम्मति से चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में पुरानी कार्यकारिणी को औपचारिक रूप से भंग कर नवगठित कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसे सर्वसम्मति से अंतिम रूप दिया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने नवगठित टीम को बधाई देते हुए आशा जतायी कि यह कार्यकारिणी विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं के समाधान और अधिकार की रक्षा में सजग, सक्रिय और संवेदनशील भूमिका निभाएगी. कर्मचारी महासंघ मुंगेर प्रक्षेत्र की नयी कार्यकारिणी में अनुभव और युवा ऊर्जा का संतुलन साफ दिखा. महासंघ मुंगेर विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के संरक्षक के रूप में केकेएम कॉलेज, जमुई के वकील महतो, कोशी कॉलेज, खगड़िया के शमशाद अली, केएमडी कॉलेज, परबत्ता के मिथिलेश ठाकुर तथा आरडी कॉलेज, शेखपुरा के रविंद्र कुमार को शामिल किया गया है. प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर के गुंजेश सिंह को चुना गया. आरडी कॉलेज, शेखपुरा के भीम कुमार और जेएमएस कॉलेज, मुंगेर के ब्रजेश कुमार उपाध्यक्ष बनाए गए. प्रक्षेत्रीय मंत्री की जिम्मेदारी आरडी एंड डीजे कॉलेज के रविन्द्र कुमार को दी गयी. जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के रोशन भारती तथा बीआरएम कॉलेज, मुंगेर के गोपाल कुमार को संयुक्त मंत्री बनाया गया. कोषाध्यक्ष पद पर आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के राजकिशोर वर्मा को नियुक्त किया गया. राज्य कार्यकारिणी में कोशी कॉलेज के गोपाल कुमार पांडेय और जेएमएस कॉलेज के नितिन कुमार गौतम को जगह मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version