संवाद : ऋषिकुंड के गर्म जल को बोतल में पैक कर बिक्री के लिए प्लांट खोलने की मांग

आदिवासी महिलाओं ने की रोजगार के लिए बांस से बने उत्पाद की मशीन लगाने की मांग

By ANAND KUMAR | April 23, 2025 8:32 PM
feature

आदिवासी महिलाओं ने की रोजगार के लिए बांस से बने उत्पाद की मशीन लगाने की मांग

प्रखंड के एकमात्र आदिवासी बाहुल्य गांव उभ्भीवनवर्षा स्थित पंचायत भवन में बुधवार को जीविका की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी समुदाय की जीविका दीदियों ने एकता का परिचय देते हुए भाग लिया. जीविका के जिला प्रबंधक गुरुदेव एवं मानव संसाधन सेवी रंजीत कुमार ने महिलाओं को वीडियो के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया.

अधिकांश महिलाओं ने की राशनकार्ड में नाम नहीं होने की शिकायत

संवाद में जीविका दीदियों ने रतनपुर पंचायत के वार्ड संख्या-11 में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मांग की. ज्ञात हो कि गांव से प्रखंड के मुख्य सड़क तक यात्री वाहन की सुविधा नहीं है. वहीं सिंचाई के लिए बोरवेल की सुविधा बहाल करने की मांग की. देवकी देवी ने बिजली बिल माफ, मीरा देवी ने प्रतिदिन कचरा का उठाव, शांति मुर्मू ने सभी कैडर को आई कार्ड एवं ड्रेस कोड निर्धारित करने, इंदु देवी ने ऋषिकुंड के गर्म जल को बोतल में पैक कर बिक्री करने के लिए प्लांट खोलने की आकांक्षा रखी, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके. दीदियों ने पूर्ण रूप से शराबबंदी के एवज में छोटी कंपनी के माध्यम से रोजगार देने की बात कही. निचला टोला में आंगनबाड़ी केंद्र एवं रोजगार हेतु सिलाई सेंटर खोलने की भी मांग रखी. अधिकांश महिलाओं ने राशनकार्ड में नाम नहीं होने की शिकायत की.

रोजगार के लिए बांस से बने उत्पाद की लगे मशीन

आदिवासी महिलाओं ने कहा कि जब से शराब बंद हुई है तब से रोजगार के अवसर समाप्त हो गये हैं और लोग बेरोजगार हो गये हैं. इनकी दशा सुधारने के लिए जीविका द्वारा बांस से बने उत्पाद की मशीन लगाने की मांग की. वहीं महिलाओं को जागरूक करने के लिए संचालक रानी शिप्रा सिन्हा ने महिलाओं के अधिकार एवं लैंगिक असमानता पर चर्चा की. इधर कल्याण टोला पंचायत के भेलवा टोला के मैदान में सम्मान जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा भी महिला संवाद का आयोजन किया गया. मौके पर हेमंत कुमार, अर्पण सीएलएफ की किरण भारती, पूनम देवी, स्वीटी कुमारी, निशा कुमारी, रूबी कुमारी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी.

प्रावि को मवि में उत्क्रमित करने व लाइब्रेरी खोलने की उठी मांग

असरगंज. प्रखंड के मकवा पंचायत अंतर्गत बनगामा गांव में मुस्कान जीविका महिला ग्राम संगठन की सामुदायिक समन्वयक कंचन कुमारी की अध्यक्षता में महिला संवाद का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने एलसीडी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना और जनसरोकार से जुड़ी समस्याओं पर अपनी आकांक्षाओं को प्रदर्शित किया. अफसाना खातून ने कहा कि बनगामा गांव में सबसे ज्यादा पानी की समस्या है. आरंभ से ही हर घर नल जल योजना से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. रजिया बेगम ने कहा कि वार्ड संख्या-05 में सभी जगह ढक्कनयुक्त नाला होना जरूरी है. फरीदा खातून ने वनगामा में पढ़ाई के लिए एक लाइब्रेरी, संजीदा खातून ने प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग की. मौके पर अनुपम कुमार, एलएचएस विमल कुमार, एमआइएस सुगम कुमार बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version