जयश्री ने यूजीसी नेट की परीक्षा में मारी बाजी

जयश्री ने यूजीसी नेट की परीक्षा में मारी बाजी

By ANAND KUMAR | July 23, 2025 12:38 AM
an image

तारापुर. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में तारापुर थाना में पदस्थापित अनिल कुमार सिंह की पुत्री जयश्री सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जयश्री ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 99.63 पर्सेंटाइल प्राप्त कर जूनियर रिसर्च फेलोशिप में अपनी जगह बनाई है. इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों एवं पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल है. तारापुर एससीपीओ सिंधु शेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज, थानाध्यक्ष राज कुमार के ने जयश्री को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जयश्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को दिया है. उनके पिता मूल रूप से भोजपुर जिले के निवासी हैं. परिजनों ने बताया कि जयश्री शुरू से ही मेधावी रही है. गौरतलब है कि यूजीसी-नेट परीक्षा सहायक प्राध्यापक एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप हेतु पात्रता निर्धारण की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. जिसे एनटीए द्वारा आयोजित किया जाता है. जयश्री की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके को गौरवान्वित किया है. वह अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की दिशा में आगे बढ़ चुकी हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version