मुंगेर. बेखौफ चोरों ने शहर के अतिसुरक्षित किला परिसर स्थित भवन निर्माण विभाग के जुनियर इंजीनियर के सरकारी क्वार्टर में रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 80 हजार नगद सहित तीन लाख के जेबरात की चोरी कर ली. पीड़ित जेई ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू कर दिया. बताया जाता है कि भवन निर्माण विभाग मुंगेर के जुनियर इंजीनियर सुधीर कुमार समाहरणालय के पास बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से वे गया में ट्रेनिंग ले रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी 10 दिन पूर्व सरकारी क्वार्टर में ताला लगा कर रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने के लिए चली गयी थी. शनिवार की दोपहर किसी ने सुधीर कुमार को सूचना दिया कि उनके सरकारी क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि उक्त क्वार्टर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जब सुधीर कुमार व उनकी पत्नी अपने सरकारी क्वार्टर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा था. जबकि आलमीरा भी टूटी हुई थी. जुनियर इंजीनियर ने बताया कि चोरों ने 80 हजार रूपया नगद, एक सोने का हार एवं सोने की अगुंठी चोरी कर ले गया है. जबकि दो गुल्लक था जिसमें लगभग 20 हजार रूपया होगा. थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी गयी. शीघ्र ही चोर गिरोह का शिनाख्त कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें