कोरोना खतरों को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट का हुआ मॉकड्रिल

कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में इलाज के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 31, 2025 7:29 PM
feature

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर ऑक्सीजन प्लांट का मॉकड्रिल मुंगेर. कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में इलाज के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है. शनिवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले में बने सभी ऑक्सीजन प्लांट का भौतिक सत्यापन करते हुए मॉक ड्रिल किया गया. जिले में सदर अस्पताल स्थित 1000 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट और हाजी सुजान स्थित जीएनएम स्कूल स्थित 500 एलपीएम क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट है, जबकि तारापुर अनुमंडल अस्पताल स्थित 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट है. जहां पर शनिवार को अस्पताल उपाधीक्षक के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट चालू अवस्था में मिला, जबकि प्लांट से उत्सर्जित होने वाले ऑक्सीजन की प्यूरिटी लेवल 97 पाया गया. जो सर्वोत्तम माना गया है, जबकि जीएनएम स्कूल स्थित 500 एलपीएम क्षमता का 02 ऑक्सीजन प्लांट तथा तारापुर अनुमंडल अस्पताल स्थित 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला. जिससे मुख्यालय को अवगत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version