राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर ऑक्सीजन प्लांट का मॉकड्रिल मुंगेर. कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में इलाज के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है. शनिवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले में बने सभी ऑक्सीजन प्लांट का भौतिक सत्यापन करते हुए मॉक ड्रिल किया गया. जिले में सदर अस्पताल स्थित 1000 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट और हाजी सुजान स्थित जीएनएम स्कूल स्थित 500 एलपीएम क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट है, जबकि तारापुर अनुमंडल अस्पताल स्थित 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट है. जहां पर शनिवार को अस्पताल उपाधीक्षक के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट चालू अवस्था में मिला, जबकि प्लांट से उत्सर्जित होने वाले ऑक्सीजन की प्यूरिटी लेवल 97 पाया गया. जो सर्वोत्तम माना गया है, जबकि जीएनएम स्कूल स्थित 500 एलपीएम क्षमता का 02 ऑक्सीजन प्लांट तथा तारापुर अनुमंडल अस्पताल स्थित 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला. जिससे मुख्यालय को अवगत कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें