Home बिहार मुंगेर जमालपुर पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार

जमालपुर पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार

0
जमालपुर पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार

जमालपुर जमालपुर पुलिस ने गुरुवार को अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी मामले में पुलिस ने स्टेशन परिसर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. जिसमें एक संदिग्ध को चिन्हित किया गया. बुधवार को उक्त चिन्हित व्यक्ति एक बार फिर जमालपुर स्टेशन के आसपास देखा गया. जिसे तत्काल हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम बिरछा मलिक बताया. जो जमुई जिला के आदर्श थाना जमुई अंतर्गत बोकार मोहल्ला का निवासी हीरा मलिक का पुत्र है. इस दौरान उसने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के बारे में जानकारी दी. जिसकी निशानदेही पर जमालपुर पुलिस आदर्श थाना जमुई के सोनपे निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र शक्ति कुमार के घर पर छापेमारी की गई. जहां से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई. उन्होंने बताया कि एक अन्य मोटरसाइकिल को चोर गिरोह ने सूरजगढा थाना क्षेत्र के बाजार में छोड़ दिया था. जिसे भी जमालपुर पुलिस ने बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में जमुई थाना क्षेत्र के ही कनैलीटांड़ निवासी राजीव यादव का पुत्र मुरारी यादव तथा घरसंडा मोहल्ला निवासी अनिल यादव का पुत्र मोनू यादव भी शामिल है. जिसके विरुद्ध जमालपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को ही गिरोह के सरगना बिरछा मलिक तथा उसके सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल में हीरो का एक ई-स्मार्ट मोटरसाइकिल, एक हीरो होंडा का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version