Munger News: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH-333 बी बैंक मोड़ के पास अपराधियों ने कुख्यात मंजीत मंडल और उसके चालक चंदन मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें मुख्य साजिशकर्ता की भूमिका शहर के एक यूट्यूबर अभिषेक कुमार ने निभाई थी. इसी ने शूटरों को सुपारी देने से लेकर उसके छिपने और भागने तक की व्यवस्था की थी. इस मामले में पुलिस ने यूट्यूबर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हालांकि अब तक दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिलवाने वाला कुख्यात पवन मंडल और दोनों शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना में जिस पल्सर बाइक का इस्तेमाल किया गया था उसे बरामद कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें